प्रदेश के 4 लाख कर्मचारियों को शिवराज सरकार ने दिया बड़ा झटका, यह है कारण

सातवें वेतनमान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। करीबन 4 साल से पुरानी पेंशन के लाभ की मांग कर रहे कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है प्रदेश के 4 लाख से अधिक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (old pension) का लाभ नहीं मिल सकेगा। दरअसल न्यू पेंशन स्कीम (new pension scheme) को खत्म कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए सरकार के वित्त विभाग ने इसे निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही वित्त विभाग दूसरी तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में पेंशन नियम 72 लागू नहीं होने की वजह से पुरानी पेंशन लाभ के लिए आवेदन को खारिज किया गया है।

बता दें कि प्रदेश के 4 लाख से अधिक कर्मचारी, अध्यापक और पंचायत सचिव द्वारा पुरानी पेंशन का लाभ की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने नई पेंशन स्कीम को खत्म करने की भी मांग की थी। पुरानी पेंशन के लाभ के लिए प्रदेश के कई जिलों से शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of public education) में आवेदन भेजे थे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi