आत्मनिर्भर भारत: छोटे उद्योग को लेकर बड़ी तैयारी में शिवराज सरकार, अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट 

कोरोना संकटकाल के बीच एक तरफ जहां देश की आर्थिक हालत चरमरा गई है। वहीं दूसरी तरफ आत्मनिर्भर भारत योजना को लागू करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार छोटे उद्योगों पर नजर बनाए हुए हैं। शिवराज सरकार छोटे उद्योगों को प्रदेश में स्थापित करने के लिए बड़ी तैयारी में है। जिसके लिए करीबन 100 एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित करने के निर्देश सरकार द्वारा दे दिए गए हैं। वहीं शिवराज सरकार लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पर समीक्षा बैठक ले रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे संसाधनों का उपयोग कर प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News