व्यापम के मास्टरमाइंड की संपत्ति जब्त करेगी शिवराज सरकार, पहुंची हाईकोर्ट

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देश के चर्चित और मध्य प्रदेश के सबसे बड़े घोटालों में शामिल व्यापम घोटाले (VYAPAM Scam) के मास्टरमाइंड की संपत्ति को ज़ब्त करने के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) ने हाईकोर्ट (high court) में अर्जी दायर की है। याचिका में शिवराज सरकार ने मांग की है की आय से अधिक मिली सभी संपत्तियों को जब्त किया जाना चाहिए। हाई कोर्ट मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करेगी।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले के मास्टरमाइंड पंकज त्रिवेदी (Pankaj trivedi) पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति बनाई थी। वहीँ सुनवाई के बाद विशेष न्यायालय ने आदेश दिया था कि पौने दो करोड़ की संपत्ति में से 68 लाख रुपए की संपत्ति ही जब्त की जानी चाहिए। अब इस मामले में विशेष न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए शिवराज सरकार हाई कोर्ट पहुंची है। हाईकोर्ट में शिवराज सरकार ने विशेष न्यायालय के आदेश को संशोधन करने की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि अवैध संपत्ति को पूरे जब्त करने का आदेश दिया जाए। वहीं इस मामले में सुनवाई मंगलवार 1 दिसंबर को होनी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi