पूर्व कृषि मंत्री के आरोपों के बाद शिवराज सरकार का बड़ा एक्शन

भोपाल।
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव (Former Agriculture Minister Sachin Yadav) के बार-बार खाद के अवैध भण्डारण और कालाबाजारी को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj sarkar) ने बड़ी कार्रवाई की है।सरकार ने प्रदेश में उर्वरक का अवैध भण्डारण (Illegal storage of fertilizer) करने वालों के खिलाफ पुलिस में 14 एफ.आई.आर.(FIR) की है, वहीं और 9 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त (License revoked) किये गये है। इतना ही नही 23 प्रकरणों में लायसेंस निलंबित कर 2 प्रकरणों में उर्वरक भण्डारण सीज किया गया।

दरअसल, बीते दिनों कृषि मंत्री सचिन यादव (Sachin Yadav) ने यूरिया खाद (Urea manure) की कालाबाजारी के आरोप लगाए थे। सचिन यादव ने कहा था कि आज पूरे मप्र में यूरिया की मारामारी है,भाजपा नेताओं (bjp leaders) के साथ सांठगांठ करके यूरिया की कालाबाज़ारी हो रही है, मगर सरकार को किसानों की बिल्कुल भी चिंता नही है वो तो विधायक खरीदने में व्यस्त है। सत्ता से हटने के बाद से ही यादव लगातार खाद-यूरिया की कालाबाजारी को लेकर आरोप लगाते आ रहे थे। उपचुनाव मे यह मुद्दा ना बन जाए, इसके पहले ही प्रदेश की शिवराज सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए और कार्रवाई करने को कहा।सभी जिलों में खाद-यूरिया वितरण व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिये जिला कलेक्टर्स एवं विभागीय अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश भी दिये गये है। उक्त कार्यवाही के चलते प्रदेश में उर्वरक का अवैध भण्डारण करने वालों के खिलाफ पुलिस में 14 एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई, वहीं दूसरी ओर 9 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त किये गये, 23 प्रकरणों में लायसेंस निलंबित कर 2 प्रकरणों में उर्वरक भण्डारण सीज किया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News