नए नवेले मंत्रियों को शिवराज की दो टूक-“न मैं चैन से बैठूंगा और ना बैठने दूंगा”

भोपाल।
100 दिनों बाद हुए शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आा है। शपथ लेते ही मुख्यमंत्री शिवराज ने नए नवेले मंत्रियों को तेवर दिखाना शुरु कर दिया है। शिवराज ने सभी मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि एक भी क्षण व्यर्थ न हो, क्योंकि अब जो क्षण है वो जनता के है। आप सब यह तय करे कि कोई भी स्वागत न कराए। कोरोना काल चल रहा है , इसलिए स्वागत न करे, भीड़ न करे। इतना ही नही शिवराज ने आगे कहा कि न मैं चैन से बैठूंगा और न आप लोगो को बैठने दूंगा ।

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने नए नवेले मंत्रियों के साथ पहली बैठक की। शिवराज ने कहा कि सभी को बधाई जिन्होंने आज शपथ ली। वक्रतुंड महाकाय, पूरा श्लोक पढ़कर कहा कि यहां से जो काम प्रदेश की भलाई के लिए हो वो निर्विध्न पूरे हो। परिश्रम की पराकाष्ठा करना होगा ।यह कैबिनेट एक परिवार है , पहले भी कैबिनेट परिवार थी, सरकार भी परिवार की तरह चलाई है। पारदर्शी प्रमाणिकता से काम हो। आप लोग काम बहुत करे , तनाव बिलकुल न लें। थोड़ा वक्त अपने लिए भी निकाले।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News