भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने घोषणा की है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्छों और उनके माता पिता की सुरक्षा पर सरकार ध्यान देगी। उन्होंने गुरुवार को कहा कि सरकार बच्चों के लिए अस्पतालों (Hospitals) में अलग से वार्ड बना रही है साथ ही जिन बच्चों की उम्र 12 वर्ष से माता पिता को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने का भी फैसला किया गया है।
एमपी फाइट्स कोरोना, इंडिया फाइट्स कोरोना हैशटैग के साथ कोरोना नियंत्रण कर रही मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को कहा कि हमने कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया है, लेकिन तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। अत: हमने पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ बच्चों के लिए वॉर्ड बनाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें – अनलॉक का तीसरा दिन: नियम तोड़ती दो मार्केट प्रशासन ने कराई बंद, तीन दुकानों पर कार्रवाई
हमने #COVID19 की दूसरी लहर पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया है, लेकिन तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
अत: हमने पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ बच्चों के लिए वॉर्ड बनाने का फैसला किया है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/pSDvaILlHz
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 3, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने यह भी फैसला किया है कि जिन बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है, उनके माता-पिता को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जायेगी। यदि बच्चे को कोरोना संक्रमण हुआ तो माता-पिता का साथ रहना आवश्यक है। इसलिए उनका वैक्सीनेशन हो जाने पर वे संक्रमण से मुक्त रहेंगे।
ये भी पढ़ें – बड़वानी: किल कोरोना-4 अभियान के तहत गांवो के साथ शहरो में भी किया जा रहा सर्वे
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के जिन बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश जाना है, हम प्राथमिकता के आधार पर उनका भी टीकाकरण करवायेंगे, ताकि वे अध्ययन के लिए सुरक्षित विदेश जा सकें और शिक्षा प्राप्त कर सकें ।
प्रदेश के जिन बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश जाना है, हम प्राथमिकता के आधार पर उनका भी टीकाकरण करवायेंगे, ताकि वे अध्ययन के लिए सुरक्षित विदेश जा सकें और शिक्षा प्राप्त कर सकें। #COVID19 #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 3, 2021