लॉकडाउन में दुकानदार सरेआम उड़ा रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

मुरैना।संजय दीक्षित

कोरोना महामारी(corona pandemic) से बचने लिए कुछ दिनों पहले लॉकडाउन(lockdown) को घोषणा की गई थी।जिसके बाद आमजन को घर मे रहने का आदेश दिया गया था। आम जनता की राहत को देखते हुए किराने की दुकान और मेडिकल खोलने के आदेश दे दिए गए थे।जिसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM shivraj singh chouhan) ने कुछ जिलों में किराने ,पेट्रोल पंप(petrol pump) और मेडिकल(medical) खोलने की अनुमति सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए थे।

जिसके बाद कलेक्टर(collector) श्रीमती प्रियंका दास ने शनिवार को आदेश जारी किया कि शहर की चुनिंदा दुकानें ही खोली जाएगी और सोशल डिस्टेंस(social distance) का पालन किया जाए।कलेक्टर आदेशानुसार रविवार की सुबह से छोटी बजरिया में दुकानें खुलते ही भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और सरे आम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।किराने की दुकानों के साथ साथ मोबाइल की दुकान और अन्य दुकाने भी बिना परमिशन के खोली गयी थी।पुलिस की तैनाती के बाद भी सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News