सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर में आज प्रातः 8.30 बजे कार और ऑटो की आमने-सामने हुई जोरदार सीधे टक्कर में दो वृद्ध महिला सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई । मृतकों में ऑटो चालक भी शामिल है। जबकि एक अन्य ऑटो यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद बरगवां टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायल को उपचारार्थ चिकित्सालय भेजवाया।
आपको बता दे कि जब बरगवां टी आई नागेंद्र प्रताप सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह 8:30 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर से सवारी लेकर बरगवां बाजार की ओर आ रहे ऑटो की विपरीत दिशा से जा रहे कार क्रमांक CG 15 DD 4955 से जोरदार सीधे भिडंत हो गईं। हादसे में घटना स्थल पर जहां दो वृद्ध महिला सहित तीन की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Read More: MP के पूर्व सांसद और विधायक को विशेष न्यायालय ने सुनाई सजा, लगाया जुर्माना, ये है मामला
इनकी हुई मौत
हादसे में सोबरनिया पत्नी परमसुख उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर, सुंदरमणि केवट पत्नी शुभरन केवट उम्र ६० वर्ष ग्राम देवरा चौकी तीनगुड़ी, अभ्यास साकेत पुत्र मायाराम साकेत उम्र 25 वर्ष ग्राम मझगवां थाना बरगवां व ऑटो चालक अरुण साकेत पुत्र रामगरीब निवासी घिनहागाव की मौत हो गई। हादसे की चपेट में आए लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।
घंटों लगे जाम को मिनटों में खुलवाया
बड़ोखर भीषण सड़क हादसे के बाद बरगवां- गोरबी मुख्य मार्ग पर जाम लग गया जहां दल बल के साथ पहुंच बरगवां टी आई श्री सिंह ने अपने सूझ बूझ से घंटो तक लगे जाम को मिनटों में खुलवाया और व्यस्त मार्ग को सुगम बनाया। तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजे दिया और मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गईं। टी आई श्री सिंह के अनुसार कार में एयर बैग होने की वजह से कार चालक हादसे की चपेट में आने से सुरक्षित बच गया।