सीतामऊ क्षेत्र को सौगात, पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। जल्दी ही मंदसौर जिले का रियासत कालीन सीतामऊ तालाब खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। तालाब की पाल का सुदृढ़ीकरण करने के साथ इस पर सुबह की सैर करने वालों के लिए वाकिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि पाल के दोनों ओर सुंदर उद्यान विकसित होंगे। तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ क्षेत्र और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे। तालाब से मिलने वाले नाले को डाइवर्ट किया जाएगा।

PM Kisan: किसानों को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात, 6 हजार की जगह मिलेंगे 12 हजार रुपए!

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि शहरी जलीय निकायों का संरक्षण योजना के तहत सीतामऊ तालाब के संरक्षण प्रबंधन एवं पर्यावरणीय उन्नयन के लिए 71 लाख 28 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। योजना का क्रियान्वयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में 37 लाख 3 हजार और दूसरे चरण में 33 लाख 98 हजार रुपए के कार्य किए जाएंगे। पहले चरण के लिए विमुक्त की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं संतोषप्रद प्रगति पाए जाने पर द्वितीय चरण की राशि विमुक्त की जाएगी।

सीतामऊ तालाब की क्षेत्र के पेयजल संतुलन में महती भूमिका है। तलाब के जल से भूमिगत जल स्तर अच्छा रहने से इलाके के कुओं और हैंडपंप में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता है। तालाब मछली पालन के काम भी आ रहा है। चंबल जल लाइन में व्यवधान होने पर यह जलापूर्ति का वैकल्पिक साधन भी है। वर्षा काल में तालाब के पाल की दूसरी ओर पानी की चादर गिरने वाले स्थान पर एक स्विमिंग पूल भी बनाया गया है, जो तैराकी सीखने वालों के लिए एक सुरक्षित सुविधा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News