PM Kisan: किसानों को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात, 6 हजार की जगह मिलेंगे 12 हजार रुपए!

farmers

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मोदी सरकार (modi government) जल्द किसानों (farmers) को बड़ी सौगात दे सकती है। दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की रकम को दुगना किया जा सकता है और जल्द ही सरकार इसका ऐलान कर सकती है। बीते दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) से मिलकर बिहार वापस लौटे कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (amrendra pratap singh)  ने इस बात का खुलासा किया है। दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की राशि दोगुनी हो सकती है।

वहीं अगर ऐसा होता है तो किसानों को मिलने वाली 6000 की रकम जल्द 12000 रुपए प्रति वर्ष हो सकती है। बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र की मानें तो सरकार ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली। Bihar कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप का कहना है कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार हमेशा प्रयासरत है और आय में वृद्धि करने के लिए इस स्कीम को जल्द दोगुना किया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi