कोरोना से स्थिति गंभीर, भोपाल-इंदौर के बाद अब इन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

लॉकडाउन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना (corona) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। शनिवार को राज्य सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन (lockdown) बढ़ा दिए हैं। राजधानी भोपाल (bhopal) सहित इंदौर (indore) और उज्जैन (ujjain) में लॉकडाउन बढ़ाने के बाद अब विदिशा, राजगढ़, रतलाम, बड़वानी और अलीराजपुर में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिए गए हैं। जिलों के जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी में चर्चा के बाद ही फैसला लिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पूर्व में घोषित कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 40 से अधिक जिलों में बढ़ा दिया गया है। सभी जिलों में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

दरअसल राजगढ़ में 26 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) को बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक दूध डेयरी की दुकान खुली रहेगी। इसके अलावा सब्जी विक्रेता और ठेले पर मोहल्ले में सब्जी बेचने वाले को अनुमति दी जाएगी। किराना दुकानों से घर तक सामान पहुंचाया जा सकेगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi