कोरोना से स्थिति गंभीर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने LOCKDOWN पर कही बड़ी बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) की स्थिति गंभीर हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार राज्य शासन की तरफ से नए निर्देश दिए जा रहे है। बावजूद इसके शासन की सारी कोशिशें विफल नजर आ रही है। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं अब मध्य प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन (LOCKDOWN) लगाने की मांग सामने आ रही थी। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बड़ा फैसला लिया है। जहां धर्म गुरुओं से चर्चा के बाद उन्होंने प्रदेश में लॉकडाउन पर बड़ी बात कही है।

मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक उपाय की परमानेंट लॉक डाउन लगाकर सभी को घर में बंद कर दिया जाए। जबकि दूसरा उपाय है कि सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जाए। ताकि लोगों को रोजी रोजगार में दिक्कत का सामना ना करना पड़े। सीएम शिवराज ने कहा कि लॉकडाउन अंतिम उपाय है लेकिन उससे पहले हमें हर उपाय आजमाने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं जब आवश्यक हो जाएगा संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन के विकल्प की भी परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi