धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 5921 पॉजिटिव, रिकवरी रेट में सुधार

मुख्यमंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अब कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) का असर दिखने लगा है। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में 5921 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दे डेढ़ महीने में यह सबसे कम आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि प्रदेश में रविवार को 77 मौतें रिकॉर्ड की गई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 7069 पहुंच गई है।

दरअसल प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 88,983 पहुंच गई है। एक तरफ जहां पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) में कमी देखी जा रही है। वहीं रिकवरी रेट (recovery rate) में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पॉजिटिविटी रेट जहां घटकर 9% पर आ गया है। वहीं रिकवरी रेट 87.5% पहुंच गए हैं। वहीं सरकार ने दावा किया है कि कर्फ्यू की वजह से संक्रमण को ब्रेक करने में सफलता मिली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi