….तो इसलिए गृह मंत्री बनना चाहते हैं निर्दलीय विधायक ‘शेरा’

independent-mla-surendra-singh-shera-against-attack-on-kamalnath-government-

भोपाल।

बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पिछले लंबे समय से मंत्री पद के इंतजार में है। दरअसल कमलनाथ की अल्पमत सरकार को जब वह समर्थन दे रहे थे तभी उन्हें यह विश्वास दिलाया गया था कि उन्हे जल्द मंत्री बनाया जाएगा। सवा साल बीत गया लेकिन वादा अभी वादा का वादा ही है । मंत्री बनने का इंतजार कर रहे शेरा मायूस है लेकिन उम्मीद कायम है। जब उनसे पूछा गया कि वह कौन सा विभाग लेना चाहेंगे तो शेरा ने कहा वह गृह मंत्री बनना चाहते हैं।

ऐसा क्यों, इस सवाल के जवाब में शेरा ने कहा कि वे चाहते हैं कि मध्य प्रदेश की पुलिस पब्लिक फ्रेंडली पुलिस होनी चाहिए। दरअसल लोगों के दिल में पुलिस को लेकर जो दहशत और भय का माहौल है उससे उलट अगर दोस्ती का भाव आएगा तो निश्चित रूप से समाज में होने वाले अपराधों पर न केवल लगाम लगेगी बल्कि पुलिस भी जनता के सहयोग से अपराधों को काबू कर सकेगी। शेरा के विचार में स्कॉटलैंड की पुलिस विश्व की सबसे अच्छी पुलिस है जो अपने दोस्ताना व्यवहार के कारण जनता का विश्वास जीत चुकी है और यही कारण है कि ब्रिटेन में अपराधों की दर काफी कम है ।अब कमलनाथ शेरा की मंत्री बनने की अभिलाषा पूरी करेंगे या नहीं और उसमें भी उन्हें गृह मंत्री का पद मिलेगा या नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News