साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार नहीं रहे, हार्ट अटैक से 46 साल की उम्र में निधन

Published on -

डेस्क रिपोर्टर। साउथ फिल्मों के सुपर-स्टार पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनकी आयु मात्र 46 वर्ष थीl उनका जन्म 17 मार्च 1975 को हुआ था। वह अप्पू के नाम से भी फेमस है। वह सिर्फ अभिनेता नहीं थे बल्कि उन्होंने फिल्मों में गायकी भी की थी और टेलीविजन शो भी होस्ट किए थे। इसके अलावा वह बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुके थे। वह कन्नड़ फिल्मों में काफी सक्रिय थेl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थाl बाल कलाकार के तौर पर भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थाl पुनीत 2002 में अप्पू के तौर पर नजर आए थे। पुनीत का निधन 46 वर्ष की आयु में हुआ है। बताया जा रहा है की जिम में कसरत करते व्यक्त उन्हे हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।

राज्‍य प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखिए जारी सूची ..

पुनीत राजकुमार वसंत गीता, भाग्यवंता, चालीसुवा मोदागलु, एरादु नक्षत्रगलु, भक्त प्रल्हाद, यारीवानू और बेत्डा होवू जैसी फिल्मों में काफी सराहनीय काम कर चुके थे। उन्हें बाल कलाकार के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें कर्नाटक राज्य द्वारा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें मीडिया और प्रशंसकों द्वारा पॉवर स्टार कहा जाता थाl उन्होंने कई अहम फिल्मों में काम किया हैl इसमें वीर कन्नाडिगा, मौर्य, आकाश, अजय, अरासु, मिलाना, वामसी, राम, जैकी हुदुगारू, राजकुमार और अंजनी पुत्र जैसी फिल्में शामिल हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News