सोयाबीन की फसल को इल्ली से खतरा, टूटकर गिर रही फली, चिंता में किसान

शिवपुरी, मोनू प्रधान। लुकवासा पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सोयाबीन सहित अन्य फसलों में रोग लगना शुरूहो गए। सोयाबीन सहित उड़द में इल्ली का प्रकोप हो जाने से अब किसान को फसल बबा्रद होने का खतरा सताने लगा। सोयाबीन में लगी फली व तने में इल्ली लगने से वो पौधे को सुखाने तथा फली को खोखला करने लगी। कृषि वैज्ञानिक भी मान रहे हैं कि लगातार बारिश से रोग प्रतिरोधक दवा का असर उतना नहीं हुआ, इसलिए इल्ली का प्रकोप तेज हो गया।

गौरतलब है कि इस बार सावन जहा सूखा निकल गया, वहीं भादौ में बारिश ने जो रफ्तर पकड़ी तो एक ही माह में बारिश अगला-पिछला आंकड़ा बराबर कर दिया। इससे गर्मी का अहसास भले ही कम हो गया, लेकिन लगातार हुई बारिश से फसलों को खतरा बढ़ गया। क्यांकि लगातार बारिश के चलते किसान अपनी फसलों में इल्ली मारक सहित अन्य रोग प्रतिरोधक दवाओं का छिडक़ाव नहीं कर पाया और जो दवा उसने पहले डाली थी, वो भी बारिश के चलते जल्दी पौधों से दूर होकर पानी के साथ बह गई। बारिश रुकते ही सोयाबीन सहित उड़द की फसल पर इल्ली ने अटैक कर दिया। इल्ली फसल में न केवल तेजी से फैल रही है। बल्कि उतनी ही रफ्तार में वो फसल को नुकसान भी पहुंचा रही है। किसानों को अब यह डर सताने लगा है कि कहीं उनकी पूरी फसल को ही इल्ली बर्बाद न कर दे। क्येांकि उसका फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi