MPPSC Exam Update : हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद स्टेट इंजीनियरिंग व डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 22 मई को होने वाली राज्य इंजीनियरिंग सेवा (स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस) और डेंटल सर्जन परीक्षा को स्थगित कर दिया हैं। हालांकि, इन परीक्षाओं के आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए थे, लेकिन बुधवार को हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद एमपीपीएससी को इन परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। हाई कोर्ट के फैसला के अनुसार अब स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा को अन्य प्रदेशों के उम्मीदवार भी दे सकेंगे।

दरअसल, पहले एमपीपीएससी की तमाम परीक्षाओं का आवेदन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास मप्र का जीवित रोजगार पंजीयन अनिवार्य किया था। लेकिन, हाई कोर्ट ने ‘सभी के लिए समान अवसर’ को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े के अहम मामले पर उपयुक्त फैसला सुनते हुए आदेश दिया कि अब मध्य प्रदेश की लोक सेवाएं परीक्षा अब दूसरे राज्य के छात्र में दे सकेंगे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj