ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नाका चंद्रबदनी के पास से संचालित होने वाली बसों के संचालन को आज अचानक रोक कर बस ऑपरेटर हड़ताल (Bus Operator Strike) पर चले गए। हड़ताल पर जाने की वजह मुख्य बस स्टैंड (Main bus stand) से चलने वाली बसों (Bus) द्वारा सवारियां ले जाना बताया जा रही है। उधर बसों की हड़ताल के चलते डबरा (Dabra), दतिया (Datia), गुना (Guna), शिवपुरी (Shivpuri) की तरफ जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं।
झांसी रोड पर नाका चंद्र बदनी के पास स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से करीब 150 बसें आसपास के जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हैं। यहाँ से करीब 2 से 3 हजार यात्री रोज यात्रा करते हैं। लेकिन आज बस ऑपरेटरों ने अचानक बसों के पहिये रोक दिये और हड़ताल पर चले गए। बस ऑपरेटरों का कहना था कि मुख्य बस स्टैंड से चलने वाली बसें इस रूट से निकलते हुए हमारी सवारी ले जाती हैं जबकि इनका रूट यहाँ से नहीं हैं। उनके सवारी ले जाने से हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है। हड़ताल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस ऑपरेटरों को समझाने की कोशिश की। लेकिन बस ऑपरेटर अपनी जिद पर अड़े रहे। हडताल के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं।