ग्रीन जोन वाले MP के इस जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, कर्प्यू

नीमच।
मध्यप्रदेश (madhypradesh)में कोरोना वायरस (corona virus)की चैन ब्रेक होने का नाम नही ले रही है। आए दिन कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अबतक संक्रमित मरीजों की संख्या 3100 के करीब पहुंच गई है वही 179 की मौत हो चुकी है। ऐसे में कोरोना ने उन जिलों में भी पैर पसारना शुरु कर दिया है जो अबत क ग्रीन जोन(green zone) में रहे।लॉकडाउन(lock down) के तीसरे फेज में ग्रीन जोन(green zone) के मध्यप्रदेश(madhypradesh) के नीमच जिले(neemuch district) में कोरोना (corona) ने दस्तक दे दी।यहां एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अबतक ग्रीन जोन में रहे नीमच शहर में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। चारों मरीजों को  को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।  शहर में आज सिर्फ दो मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे।बताया जा रहा है कि नीमच से दाहोद गए 11 लोगों से 7 लोग वहीं कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उन्हीं के परिवार के सदस्य यहां पॉजिटिव निकले हैं। देर रात कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने आपात बैठक बुलाई और शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।  बताया जा रहा है कि जांच के लिए 46 रिपोर्ट भेजी गई थी, जिनमें से 4 पॉजिटिव आईं और 41 निगेटिव और एक रिजेक्ट हुई है।वही इनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।

 

ग्रीन जोन वाले 24 जिले-
रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी

ऑरेंज जोन वाले 19 जिले
खरगोन, रायसेन होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना

रेड जोन वाले 9 जिले
इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्व निमाड़ (खंडवा), देवास, ग्वालियर


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News