करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला टीएंडसीपी अधिकारी, EOW के छापे मे खुलासा

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। टीएंडसीपी अधिकारी के घर EOW के छापे में चौकानें वाली जानकारी सामनें आई है। टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के मानचित्रकार विजय दरयानी के खिलाफ़ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को EOW की टीम ने छापा मारा, इस छापे में टीम को दरयानी के घर में रखे 19 लाख नगद मिले है। वही माउंट बर्ग टाउनशिप में तीन करोड़ कीमत का लग्जरी फॉर्म हाउस, तीन करोड़ कीमत का आशीष नगर में एक बंगला, वही दूसरे अपार्टमेंट में दो फ्लैट जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री का PhD को लेकर बड़ा ऐलान, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में छात्रों को मिलेगी राहत

इसके साथ ही चार करोड़ कीमत की जमीन के दस्तावेज भी मिले है, वही एक करोड़ की तीन लग्जरी कारे भी मिली है, विजय दरयानी की पोस्टिंग देवास में है,और इनके पास शाजापुर का भी प्रभार है। प्रतिमाह 50 हजार सेलरी वाले इस अधिकारी के पास इतनी संपति देखकर EOW की टीम भी हैरान रह गई, विजय दरयानी के मकान में रूफ टॉप गार्डन भी है जिसमें 25 हजार रुपये का बोनसाई पौधा रखा है, वही टीम को विजय के घर से कुछ सरकारी प्रोजेक्ट के भी पेपर हाथ लगे है। फिलहाल अब ज्वेलरी और बैंक लाकर्स की जांच टीम कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur