उज्जैन, योगेश कुल्मी। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh में भले ही दिल्ली (Delhi) और अन्य प्रदेशों की तुलना में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले कम हो लेकिन सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि सतर्कता (Alertness) में बिलकुल ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) ने जिले में दिशा निर्देश जारी किये हैं। अधिकारियों के साथ बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वालों को सजा दी जाएगी उन्हें खुली जेल (Open jail) में 10 घंटे की सजा मिलेगी और जुर्माना लगाया जायेगा।
बुधवार उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कोरोना को लेकर सख्त दिखाई दिए उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय मास्क है जिसे पहनना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि बहुत से लोग मास्क को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने की जरुरत है।
उन्होंने निर्देश दिए कि 19 नवम्बर गुरुवार से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाये और जो बिना मास्क पहने सड़क पर दिखे उसे खुली जेल में 10 घंटे की सजा दी जाये और जुर्माना लगाया जाये। बैठक में एसपी सत्येंद्र शुक्ल , एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी , एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल सहित एसडीएम , कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे