भोपाल।
मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में सत्ता परिवर्तन के बाद से कांग्रेस(congress) शिवराज सरकार(shivraj government) पर लगातार आक्रामक हो रही है कबि शराब, कभी किसान, कभी नीतियों तो कभी कांग्रेस से बीजेपी(bjp) में शमिल हुए विधायकों पर कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरती आई है। इसी बीच कांग्रेस ने विदिशा में एक किसान पर पुलिसवाले कि बेरहम पिटाई पर अब शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। एमपी कांग्रेस(mp congress) ने ट्वीट(tweet) करते हुए पूछा है कि शिवराज सरकार चला रहे हैं या” मजदुर मारो मिशन”
दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि शिवराज के गृह क्षेत्र में पुलिस बर्बरता सामने आई है। जहाँ गरीब मज़दूर पार पुलिसवाले हैवान की तरह टूट पड़े हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के क्षेत्र विदिशा के थाना सिरोंज में एक गरीब मज़दूर की पुलिस पिटाई की ये तस्वीरें विचलित और आक्रोशित करती है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से सवाल करते हुए पूछा है कि सीएम शिवराज सरकार चला रहे है या “मज़दूर मारो मिशन”।
बता दें कि विदिशा के थाना सिरोंज में एक गरीब मज़दूर की पुलिस ने बेहद बेरहमी से पिटाई की है।वहीं उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कोरोना को भाजपा की देन बताते हुए लिखा है कि 3 से 12मार्च जब दुनिया में कोरोना से हाहाकार हो रहा था, बीजेपी 22 विधायक लेकर बैंगलोर गई थी। 13 से 19मार्च जब स्कूल, सिनेमा, मॉल सब बंद थे, बीजेपी की फ़्लोर टेस्ट की माँग।20 से 23मार्च जब महामारी में सरकार गिराई।शिवराज मुख्यमंत्री बने और मार्च 24 जब मिशन पूरा हुआ।फिर लॉकडाउन शुरू किया गया।
https://twitter.com/INCMP/status/1269548842061611013?s=20
भाजपा की देन कोरोना-
मार्च 3 से 12-
-दुनिया में कोरोना से हाहाकार
-बीजेपी 22 विधायक लेकर बैंगलोरमार्च 13 से 19-
-स्कूल, सिनेमा, मॉल सब बंद
-बीजेपी की फ़्लोर टेस्ट की माँगमार्च 20 से 23-
-महामारी में सरकार गिराई
-शिवराज मुख्यमंत्री बनेमार्च 24
-मिशन पूरा, फिर लॉकडाउन शुरू। pic.twitter.com/CEE4Go0uu5— MP Congress (@INCMP) June 7, 2020