भोपाल/रायसेन मंडीदीप।दिनेश यादव
कोरोना महामारी(corona pandemic) के खिलाफ लड़ाई में दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड(lupine limited) द्वारा मध्यप्रदेश सरकार(madhya pradesh) के स्वास्थ्य विभाग की मांग पर तत्काल तीन दिवस में अत्याधुनिक चार मशीनें जोकि कोरोना समेत कई बीमारियों की जांच एवं एक्सट्रेक्टर मशीनों की उपलब्धता मेडिकल कॉलेज जबलपुर(medical college jabalpur), रतलाम(ratlam), ग्वालियर(gwalior) और एम्स भोपाल(AIIMS bhopal) को प्रदान कराई गई। जिसमें मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में इंस्टॉल करके जांच शुरू कर दिया गया है। इस मशीन के उपयोग से प्रदेश के इन महत्वपूर्ण मेडिकल संस्थानों में अधिक से अधिक सैंपल की जांच होने में मदद मिलेगी। इस दौरान कंपनी के कारपोरेट डायरेक्टर के आर गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में ल्यूपिन लिमिटेड सरकार के साथ पूरी तत्परता से सत्रीहित है। और वह अधिक से अधिक स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए मदद कर रही है जिससे सरकारी विभागों की कार्य क्षमता अधिक आसानी से बढ़ेगी।
इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्याय एवं साइट हेड केसी शर्मा के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ प्रबंधक अनिल वर्गीज के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन जिसमें जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक सीएमएचओ एसडीएम नगर पालिका प्रशासन महिला बाल विकास विभाग आदि के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मार्क्स सैनिटाइजर हैंड ग्लव्स आदि सामग्री का निरंतर वितरण जो कि महामारी के बचाव के लिए कार्य करने वालों को सुरक्षित रखती है। उपरोक्त कार्यालयों की सैनिटाइजेशन भी कराया गया है एवं इसके साथ साथ केसी शर्मा के आदेश अनुसार गरीब दिव्यांग एवं बेसहारा लोगों को राशन किट की व्यवस्था भी कराई गई है। इस कठिन परिस्थिति में ल्यूपिन लिमिटेड द्वारा यथा संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उपरोक्त मशीनों को ल्यूपिन लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए जाने पर मेडिकल कालेज एवं एम्स जैसे संस्थानों के डॉक्टर वैभव मिश्रा डॉक्टर प्रदीप आदि प्रमुख डाक्टरों के द्वारा ल्यूपिन कंपनी की सराहना की गई।