भोपाल, डेस्क रिपोर्ट । विभागीय मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी (Dr Prbhuram Chaudhary)की पत्नी डॉ नीरा चौधरी (Dr. Neera Chaudhary) को कई वरिष्ठ चिकित्सकों को नजरअंदाज कर संयुक्त संचालक (Joint Director) भोपाल बनाये जाने के बाद चर्चा में आये मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का एक और आदेश अब चर्चा में है। इस बार विभाग ने “kiss कांड” के चलते चर्चा में आये डॉ राजू निदारिया को शाजापुर (Shajapur) का CMHO बना दिया। जिसके बाद एक बार फिर शिवराज सरकार (Shivraj Government) कांग्रेस के निशाने पर है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav)ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। अरुण यादव ने ट्वीट किया “कांग्रेस सरकार ने अश्लील वीडियो कांड 2019 में फंसे उज्जैन के सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया (Dr Raju Nidariya) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया था, मगर “प्रभु कृपा” (मंत्री प्रभुराम चौधरी) से उन्हें अब शाजापुर CMHO बना दिया गया,वो भी सीनियर CMHO डॉ फुलम्बरीकर के रिटायर होने से 2 महीने पहले !
शिवराज सिंह जी आज कल आप कौन से फॉर्म में है? “प्रभु कहीं बेड़ा गर्त न कर दें” ?
गौरतलब है कि दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से चिकित्सा अधिकारी और प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. नीरा चौधरी (Medical Officer and District Health Officer Bhopal Dr. Neera Chaudhary) को एतद द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण (Transfer) करते हुए अन्य आगामी आदेश तक अस्थाई रुप से कार्यालय, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल (Regional Director Health Services, Bhopal) संभाग भोपाल में संयुक्त संचालक (Joint Director in Division Bhopal) के प्रभार में पदस्थ किया जाता है।
अब विभाग द्वारा “KISS कांड ” के बाद चर्चा में डॉ राजू निदारिया को शाजापुर का CMHO बनाने का आदेश जारी कर दिया। यहाँ बता दें कि क़रीब दो साल पहले उज्जैन के जिला अस्पताल के नर्स व्हाट्स एप पर डॉ निदारिया का एक नर्स को kiss करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो ने बहुत सुर्खियां बटोरीं थी। इसकी जाँच तत्कालीन CMHO डॉ एमएल मालवीय ने की थी। कांग्रेस ने सरकार में आने के बाद डॉ राजू निदारिया को निलंबित कर दिया था।
वो भी सीनियर CMHO डॉ फुलम्बरीकर के रिटायर होने से 2 महीने पहले !
शिवराज सिंह जी आज कल आप कौन से फॉर्म में है ?
"प्रभु कहीं बेड़ा गर्त न कर दें" ?@ANI @IANSKhabar @PTI_News— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) January 7, 2021