राहत इंदौरी के इस ट्वीट ने जीता लाखों का दिल, जमकर हो रही तारीफ

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

इंदौर को विश्व धरातल पर अपनी नज्मों और एक खासी शख्सियत के जरिये खास पहचान दिलाने वाले मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी साहब ने एक ट्वीट के जरिये कोरोना की खिलाफत अपने जुदा अंदाज में की। डॉ. राहत इंदौरी ने ट्वीट किया है कि इंदौर में मरीज़ों को आइसोलेट करने के लिए अलग कमरों की ज़रूरत हो, तो उनका मकान हाज़िर है।

24 मार्च याने कल किये गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि खुदा ना करे, मुल्क में #COVIDー19 के मरीज़ों की तादाद ज़्यादा हो…लेकिन अगर हो जाए….और इंदौर में मरीज़ों को #isolate करने के लिए अलग कमरों की ज़रूरत हो, तो मेरा मकान हाज़िर है… 🙏@ChouhanShivraj@narendramodi
रब हम सबकी इस वबा से हिफाज़त करे….#StayAtHomeSaveLives

ट्वीट के जरिये डॉ. राहत इंदौरी ने इंदौर की रवायत को पेश किया और ऊपर वाले दुआ की कोरोना से ज्यादा लोग प्रभावित ना हो वही उन्होंने ट्वीट के जरिये लोगो से अपील की है लोग अपने घरों में रहकर अपना जीवन बचाये। राहत साहब के इस ट्वीट पर जमकर टैग किया जा रहा है और कमेंट्स के जरिये उनकी शख्सियत को सलाम किया जा रहा है।

खुदा ना करे, मुल्क में #COVIDー19 के मरीज़ों की तादाद ज़्यादा हो…लेकिन अगर हो जाए….और इंदौर में मरीज़ों को #isolate करने के लिए अलग कमरों की ज़रूरत हो, तो मेरा मकान हाज़िर है… 🙏@ChouhanShivraj@narendramodi
रब हम सबकी इस वबा से हिफाज़त करे….#StayAtHomeSaveLives

— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) March 24, 2020

राहत इंदौरी के इस ट्वीट ने जीता लाखों का दिल, जमकर हो रही तारीफ


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News