ट्रिपल मर्डर का खुलासा: भतीजा ही निकला कातिल, दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के तिकोनिया इलाके में दो दिन पहले हुए ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) की गुत्थी को पुलिस ने 72 घंटे में सुलझा लिया है। इस जघन्य हत्याकांड का आरोपी मृतक के रिश्ते का भतीजा और उसका दोस्त निकला। हत्या करने की वजह जेवर और पैसा लूटना था।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  दोनों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है।

ग्वालियर (Gwalior) के मुरार थाना क्षेत्र के तिकोनिया मोहल्ले में अल्पना टॉकीज रहने वाले 67 साल के जगदीश पाल की उनकी 55 साल की पत्नी और 11 साल की गोद ली हुई बेटी कीर्ति की 4 और 5 सितम्बर की दरमियानी रात हत्या (Murder) कर दी गई  थी। 6 सितम्बर की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो तीनों शव खून से लथपथ पड़े थे। मौके पर तत्काल एसपी अमित सांघी (SP Amit Sanghi) भी पहुँच गए। एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सभी ने जाँच की और हत्या में बहुत सारे बिंदु सामने आये। फिर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मुरार पुलिस थाना, साइबर सेल , क्राइम ब्रांच की अलग अलग 8 पार्टियां बनाकर मामले की तफ्तीश शुरू की और 72 घण्टे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....