बॉर्डर पार करने के लिए राजी हुआ Uber कैब ड्राइवर, जाने कैसे करता समुद्र पार

Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वैसे तो सड़क परिवहन से भी एक देश से दूसरे देश जाया जा सकता है, लेकिन कितना अजीब लगेगा ना अगर आप 2000 किलोमीटर के लिए कैब बुक करे, लेकिन ऐसा ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स ने किया।

दरअसल, जॉर्ज क्लार्क एक टिक-टोकर (Tiktok) है और इस वीडियो प्लेटफार्म वह अलग-अलग तरीके के वीडियो बनाते रहते है। इसी कड़ी में उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट किया, जहां वह देखना चाह रहा था कि देर रात में कोई कैब ड्राइवर कितनी लंबी राइड के लिए तैयार हो सकता है इसीलिए उसने विदेश जाने के लिए Uber कैब बुक कर दी, लेकिन उसे तब झटका लगा जब मात्र 20 सेकंड के अंदर ही एक ड्राइवर ने इस रिक्वेस्ट को स्वीकार भी कर लिया।

‘द मिरर’ के मुताबिक, अपने TikTok वीडियो में जॉर्ज बताते हैं कि उन्होंने लेट नाइट ब्रिटेन के Bristol शहर से डेनमार्क (Denmark) जाने के लिए कैब बुक की, लेकिन वो तब हैरान रह गए जब Uber कैब के ड्राइवर ने इस सफर के लिए हामी भर दी। दरअसल, उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कोई ड्राइवर उन्हें इतने लंबे सफर के लिए रात में हां करेगा।

आपको बता दे, ब्रिटेन से डेनमार्क की दूरी करीब 1808 KM है, लेकिन इसमें भी चौंकाने वाली बात ये थी कि जो रास्ता जॉर्ज ने Uber App पर सजेस्ट किया था, वो उत्तरी सागर से होकर जाता है, तो ऐसे में माना जा सकता है ड्राइवर ने रूट देखा ही नहीं बस रिक्वेस्ट देखकर सीधे हां कर दी।

ब्रिटेन में रहने वाले इस शख्स का नाम जॉर्ज क्लार्क (George Clarke) है। जॉर्ज एक फेमस टिकटॉकर हैं। TikTok पर उनके 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

इस अजीबोगरीब हरकत करने के बाद, जॉर्ज ने कहा, “कैब बुक करने के 20 सेकंड बाद ही एक ड्राइवर ने मेरी राइड एकसेप्ट कर ली। लेकिन मैं हैरान था कि वो डेनमार्क तक कैसे जाएगा।”

हालांकि, जॉर्ज ने समझदारी से निर्णय लेते हुए तुरंत ही राइड कैंसल कर दी, वरना ये राइड उन्हें काफी महंगी पड़ जाती।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News