Ujjain News: शिप्रा नदी में हो रहे धमाके, जांच टीम ने किया क्षेत्र का निरीक्षण, जल्द आएगी रिपोर्ट

Kashish Trivedi
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन शिप्रा नदी के त्रिवेणी क्षेत्र में हो रहे भूगर्भीय हलचल और पानी में हो रहे विस्फोट की जांच के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम भोपाल से शिप्रा नदी के त्रिवेणी क्षेत्र पहुंची। टीम ने क्षेत्र का किया निरीक्षण पानी और मिट्टी की जांच के बाद सैंपल लेकर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद पानी में विस्फोट और भूगर्भीय हलचल का पता चलेगा।

जांच टीम ने नदी के अंदर हो रहे विस्फोट देखने वाले ग्रामीणों से भी चर्चा की । इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले को गंभीर बताया था 13 मार्च को शनिचरी अमावस्या है। इस दिन त्रिवेणी क्षेत्र में ही हजारों श्रद्धालु नहाने के लिए आते हैं। घटना के बाद इस क्षेत्र में नहान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Read More: Ujjain News: शिप्रा नदी में हो रहे धमाके, निकल रहा धुआं, नहाने पर लगा प्रतिबंध

भोपाल से जांच के लिए आए तीन सदस्यीय दल के प्रभारी सीनियर जियोलॉजिस्ट अरुण कुमार ने बताया कि उज्जैन जल विभाग द्वारा लिए गए पानी के सैंपल और जांच में किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन भोपाल में जांच होगी और 3 दिन में यह जांच आएगी। टीम ने पानी और ठोस मिट्टी का सैंपल लिया है ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News