ग्वालियर, अतुल सक्सेना। बंगाल और असम में हो रहे चुनाव को लेकट केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने बड़ा दावा किया है। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar)ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव चाहती है और असम की जनता ने हमारी सरकार के कार्यकाल को देखकर सरकार क्या होती है ये अहसास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल और आसाम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें – एक्शन मे शिवराज सिंह चौहान- शिकायतों के बाद हटाए गये PWD ईएनसी
पश्चिम बंगाल और असम में आज शनिवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है जिस लेकर पूरे देश की निगाहें वहां जमी हुई हैं इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने दोनों राज्यों में उनकी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया है। गोहाटी से सीधा ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि मैंने असम में अच्छा माहौल देखा है वहां पहले भी हमारी सरकार थी जिसमें बहुत अच्छा काम किया और आसाम के लोगों को लम्बे समय बाद सरकार का अहसास हुआ। शांति, सुरक्षा और विकास तीनों दृष्टि से जो काम हुआ उसकी जनता तारीफ करती है उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिलेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी जिस तरह की अराजकता चल रही है उससे ये सुनिश्चित हो रहा है कि वहां भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाने में सफल होगी।
उधर चार महीने से जारी किसान आंदोलन के सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि जिस दिन किसान आंदोलन से जुड़े नेता चाहेंगे कि उन्हें रास्ता निकालना है सरकार उनसे बात कर रास्ता निकाल देगी।
केंद्रीय मंत्री Narendra Singh Tomar का बड़ा दावा pic.twitter.com/eEmcZBz6Q7
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 27, 2021