University Exam: परिणामों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश, कहा- जल्द करे वरना होगी कार्रवाई

MPBSE MP Pre Board Exam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय परीक्षा(University exam) को लेकर उच्च शिक्षा विभाग(Higher Education Department) ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को सख्त निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि हर हाल में 30 सितंबर तक विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, स्नाकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार(registrar) पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल यूजीसी(UGC) के निर्देश के बाद यह पहले यह साफ था कि 30 सितंबर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अब इस पर उच्च शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख इख्तियार किया है।

दरअसल उच्च शिक्षा आयुक्त मुकेश शुक्ला(Higher Education Commissioner Mukesh Shukla) ने अपने दिए हुए निर्देशों में कहा है स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के साथ-साथ स्नाकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा मूल्यांकन जल्द से जल्द किया। इसके साथ ही 30 सितंबर तक हर हाल में विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाए। वही इस निर्देश के प्रति सभी विश्वविद्यालय को भेज दी गई है। उच्च शिक्षा आयुक्त शुक्ला का कहना है कि कोरोना की वजह से पहले ही विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में काफी देरी हो चुकी है अब और देरी करने का मतलब विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi