भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) में बड़े बदलाव की चर्चा थी, लेकिन फिलहाल यह मामला आगे खिसकने की संभावना है| पार्टी का पूरा फोकस अब नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) पर है| कांग्रेस ने चुनावी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। 15 महीने में ही सरकार गिरने का नुकसान झेल रही कांग्रेस इस बार कोई गलती नहीं करना चाहती, इसलिए निकाय चुनाव में टिकट (Ticket) के लिए फार्मूला तय किया गया है|
कांग्रेस में इस बार उम्मीदवारों का चयन जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) की सिफारिश के आधार पर किया जाएगा। टिकट वितरण में बड़े नेताओं को दबाव को कम करने के लिए प्रत्याशी चयन का अधिकार जिला स्तरीय समिति को दिया जा रहा है| वहीं उम्मीदवारों की जीत के लिए पार्टी पूरी ताकत झोंकेगी, बड़े नेता भी पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में सड़कों पर नजर आएंगे| कार्यकर्ता का पार्टी के प्रति समर्पण पिछले चुनावों में काम देखकर उम्मीदवारों का फैसला होगा|
कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है| प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक 16 से 19 दिसंबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे जिलों में बैठकें करेंगे। उम्मीदवारों का चयन को लेकर हर जिले में अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। कमेटियां सहमति के आधार पर पैनल की जगह एक नाम तय करके औपचारिक घोषणा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी| पार्षद से लेकर नगरपालिका अध्यक्ष और महापौर के टिकट के दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड जिला कांग्रेस कमेटी बनाएगी।