जैसीनगर/सागर, ब्रजेन्द्र रैकवार मध्य प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट सुरखी फिर सुर्खियों में है क्योंकि सुरखी से भाजपा की पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो गई है और लगभग उनका सुरखी से लड़ना तय है और वह सुरखी में एक बार फिर गोविंद सिंह राजपूत को टक्कर देंगी,लेकिन भाजपा चुनाव में जमकर राम नाम का सहारा ले रही है”
इन दिनो सुरखी विधानसभा में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें गोविंद राजपूत का समर्थक नरेंद्र डब्बू आठिया जो गोविंद राजपूत के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल होने के बाद उनका यह समर्थक भी भाजपा में शामिल हुआ कांग्रेस में रहते हुए यह जिला ग्रामीण महासचिव पद पर था, इन दिनों सुरखी विधानसभा के जैसीनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गजब का प्रचार कर रहा है वायरल वीडियो में नरेंद्र डब्बू आठिया गांव की बुजुर्ग महिला को राधा कृष्ण का पोस्टर दिखा कर कह रहा है कि नरेंद्र मोदी राम मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं और गोविंद सिंह राजपूत भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं अगर आप फूल को वोट देगी तो आपकी ईट राम मंदिर निर्माण में लगेगी,और पुण्य अलग मिल है ! यह वीडियो जमकर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है!वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि भाजपा राम नाम की राजनीति कर रही है यह विकास के नाम पर वोट नहीं मांग रही सिर्फ राम के नाम पर वोट मांग रही है!
गौरतलब है कि गोविंद सिंह राजपूत ने 2 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक पूरी सुरखी विधानसभा में रामशिला रथयात्रा निकाली थी, और इस चुनाव में जमकर राम के नाम पर वोट मांगने की राजनीति आगे और देखने को मिलेगी!
एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है
सुरखी विधानसभा में ये कैसी “राम नाम की लूट”…. वीडियो वायरल pic.twitter.com/mHnkm8Z7gG
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) September 20, 2020