इंदौर।
कोरोना(corona) संकट और देशव्यापी लॉकडाउन(lockdown) के बीच मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आये दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से आपराधिक गतिविधियों की खबर सामने आती है। इसी बीच इंदौ(indore)र से एक घटना सामने आई है। जहाँ शहर के एक गली में उस वक़्त हड़कंप की स्थिति बन गयी। जब लोगों ने गोली से फायरिंग(firing) की आवाज सुनी। फिर पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ
दरअसल मामला इंदौर का है। जहाँ शहर के आराधना नगर में इलाके के बदमाश शख्स ने घर की छत पर 8 राउंड फायरिंग किया। जिसके बाद कॉलोनी(colony) के लोगों में दहशत की स्थिति बन गयी थी। फिर सोसाइटी वालों ने पुलिस को इसकी सुचना दी। पुलिस(police) के मौके पर पहुँचने के बाद स्थिति साफ हुई है। जहाँ पता चला कि युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस(whatsapp status) पर वीडियो अपलोड(video upload) करने के लिए इस तरह की हरकत की है। हालांकि अभी तक अपराधी युवक पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की है।