शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या बोले भार्गव, देखें वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) कब होगा, देरी का काऱण क्या और कौन कौन मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये तमाम सवाल इन दिनों चर्चा के विषय बने हुए है, ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष औऱ भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव (Former Leader of Opposition Gopal Bhargava) का बडा बयान सामने आया है। भार्गव का कहना है कि ये विषय मुख्यमंत्री और हाईकमान का है, किसी कारण से मंत्रिमंडल विस्तार रुका होगा, लेकिन जल्द ही कारण दूर होंगे ।

वही प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे की कांग्रेस में वापसी को भार्गव ने हास्यास्पद बताया । भार्गव ने कहा कि नेताओं के लिए पार्टियां बदलना अब कपड़े बदलना जैसा हो गया है, ऐसे लोग राजनीति को अशुद्ध कर रहे हैं, इसी के कारण लोगों के मन में राजनीति के प्रति नफरत का भाव हो रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News