इंदौर।आकाश धोलपुरे
इंदौर में रविवार दोपहर को रेसकोर्स रोड़ जीएसआईटीएस कालेज के समीप एक चलती कार में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग लगते ही कार चलाने वाला उसमे से उतर गया। सड़क पर धूं धूं कर जल रही टाटा एस कार को देखने के लिए लोगो का मजमा लग गया। कोई जलती कार की वीडियो बनाने में व्यस्त था तो कोई मौके पर आगजनी के दृश्य निहारता नजर आया।
इसी बीच किसी ने तुरंत पुलिस और फायर पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने में सफलता हासिल की लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। मौके पर पहुंची तुकोगंज पुलिस के थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि कार मालिक से पता चला है की उसने 10 दिन पहले कार की सर्विसिंग कराई थी जिसके बाद आज अचानक उसकी कार में फाल्ट होने के चलते आग लग गई। इधर, फायर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शार्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है। कार में लगी आग बुझने के बाद सड़क से लोग हटे और कोरोना को लेकर जरूरी सेवाएं देने में जुट गए।