सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर जिले की नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ आत्महत्या (Suicide) के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला का कहना था कि उसके जीजा ने उसकी 2 एकड़ जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है वही खेती कर रहा है और पैसे नहीं देता। महिला ने कहा कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस भी मदद नहीं कर रही।
ये मामला है सीहोर जिले की नसरुल्लागंज (Nasrullaganj)तहसील के रेहटी थाना क्षेत्र का खड़गाव का। पीड़ित महिला सीमा गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें 2 एकड़ जमीन दी थी जिसे वो हर साल खोट (किराये) से देती थी। इस वर्ष उसकी जमीन पर उसके जीजा लक्ष्मण पुरी ने कब्ज़ा कर लिया और खेती कर रहा है, उसने पैसे नहीं दिए। जिससे उन्हें घर चलाने में परेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ें – मां-बेटे का रिश्ता शर्मसार, बेटे ने मां को मारा थप्पड़, बुजुर्ग मां की मौत
सीमा गोस्वामी ने कहा कि वो पिछले चार दिनों से रेहटी थाने पर आ रही थी और कह रही थी कि मेरे पैसे दिला दो लेकिन रेहटी पुलिस ने कोई मादा नहीं की। इसलिए मजबूर होकर हो कर आज रेहटी की कोलार कालोनी थाना और तहसील के बीच की पानी की टंकी पर चढ़ गई।
महिला के बच्चियों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 3 घंटे की मान मनौव्वल और SDM बुदनी शैलेन्द्र हिनोतिया के समझाने के बाद महिला नीचे आई। SDM ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण पुरी को बुला कर महिला के पैसे दिला रहे हैं साथ ही जमीन की लिखा पढ़ी भी कराया जा रही है जिससे आगे कोई परेशानी ना हो।