नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। फ्रांस में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अभिनेत्रियों को तो अपने बहुत आकर्षक ड्रेस में कैटवाक करते हुए देखा होगा, लेकिन शुक्रवार को इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने एक बार फिर से दुनिया के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया है?
दरअसल, उसने रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच यूक्रेन में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का विरोध किया। ऑनलाइन पोस्ट किए गए घटना के वीडियो में, महिला को अर्ध-नग्न अवस्था में देखा जा सकता है, उसकी पीठ के निचले हिस्से और पैरों पर खून से लाल रंग का पेंट भी दिखाई दिया और उसकी पीठ पर ‘स्कम’ लिखा हुआ था।, जबकि ऊपरी हिस्से पर यूक्रेन का झंडा और लिखा हुआ है ‘stop raping us’।
द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए और फोटोग्राफरों के सामने चिल्लाते हुए घुटनों के बल गिर गई। सुरक्षा गार्ड उसके पास दौड़े और उसे कोट से ढंकते हुए आयोजन से ले गए।
इस साल की शुरुआत में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से, रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेनी नागरिकों का यौन शोषण करने की कई खबरें आई हैं। इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक लाइव सैटेलाइट वीडियो के जरिये उत्सव के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए थे। एक भावुक भाषण में उन्होंने फिल्म निर्माताओं से ‘तानाशाहों का सामना’ करने का आह्वान किया यह।
आपको बता दे 17 मई से दक्षिणी फ्रांस में प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव चल रहा है।