युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : बीजेपी नेता ने कहा- ये चुनाव भी कांग्रेस की बंदरबांट प्रवृत्ति की भेंट चढ़ा

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (Madhya Pradesh Youth Congress) के अध्यक्ष के लिए सात साल बाद चुनाव कराया गया। जिसके परिणाम की घोषणा आज की गई है। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया (Congress MLA Kantilal Bhuria) के बेटे विक्रांति भूरिया (Vikranti Bhuria) युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष (New president of youth congress) चुने गए है। कांग्रेस द्वारा कराए गए इस चुनाव (Election) को लेकर भी राजनीति देखी जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘ये भी चुनाव कांग्रेस की बंदरबाट प्रवृत्ति की भेंट चढ़ गई।’

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर बोला हमला

बीजेपी नेता राहुल कोठारी (BJP leader Rahul Kothari) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में बंदरबाट की प्रवृत्ति चली आ रही है। इसी के चलते लगातार जब तीन दिन वोटिंग (Voting) रखी जाती है, तो तीसरे दिन वोटिंग के नियम बदल दिए जाते है, तीन-तीन घंटे वोटिंग बंद कर दिए जाते है। साथ ही सर्वर को डाउन कर दिया जाता है। राहुल कोठारी ने कहा कि इन सभी घटनाओं से साफ था कि कांग्रेस के नेता पहले से ही कुछ-न-कुछ प्रपंच खेल रहे थे, जो प्रपंच साबित भी हुआ है।

ये भी पढ़े- कहा- कमलनाथ मप्र के भ्रष्टतम मुख्यमंत्री रहे, सीबीडीटी औऱ चुनाव आयोग की रिपोर्ट से साबित हो गया

असली उम्मीदवारों को किया गया दरकिनार

बीजेपी नेता ने युवा कांग्रेस चुनाव को (Youth Congress elections) लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जिस तरह से कुछ नेता अपने पुत्रों को उपकृत करने के लिए पूरी घटना को रचा है। विक्रांत भूरिया कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे है, प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजित बोरासी और लाखन सिंह यादव के भतिजे संजय सिंह यादव, इन सभी को उपकृत करते हुए असली उम्मीदवारों को कांग्रेस ने दरकिनार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जो प्रथा मूल कांग्रेस में चल रही थी, वहीं प्रथा युवा कांग्रेस में भी चलाया गया है।

युवा कांग्रेस के चुनाव को बताया बड़ा घोटाला

वहीं बीजेपी के राहुल कोठारी ने कहा कि ‘आदिवासी के नाम पर ऐसे उम्मीदवार को दिग्विजय सिंह के द्वारा आगे लाया गया है, ताकि बाद में लगातार उमंग सिंघार जैसे लोग, विजयलक्ष्मी साधौ जैसे लोग, जो लगातार आदिवासियों के नाम पर सक्रिय थे, उन्हें दरकिनार किया जा सकें।’ उन्होंने कहा कि इसके लिए ही कुल मिलाकर युवा कांग्रेस के चुनाव में बड़ा घोटाला हुआ है, जो कांग्रेस के अपने संस्कार में है।

ये भी पढ़े- मनमीत ने कहा- कई बार महाराज के साथ यात्रा की, उन्होंने कभी शरद या विनायक को लेकर कोई शिकायत नहीं की

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

बता दें कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष चुनाव गया है। इससे पहले मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ऑ(Madhya Pradesh Youth Congress) का चुनाव विवादों में रहा है, जिसमें चुनाव प्रक्रिया की शिकायत राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी की गई थी। वहीं इस चुनाव में दूसरे नंबर पर संजय यादव रहे, जो पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे है। संजय यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत बोरासी को भी उपाध्यक्ष चुना गया है।

 


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News