खरगोन।त्रिलोक रामणेकर।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी अंचल भगवानपुरा क्षेत्र में जोरदार बारिश से पुल पुलिया पर बाढ के हालात बन गये। ग्राम रायसागर में रपटे पर बाढ़ का पानी होने के दौरान बाइक पार करते समय दो युवक बाइक सहित बाढ़ में बह गए मोके पर खड़े ग्रामीणों ने दौड़कर जान जोखिम में डालकर दोनों को बचा लिया। नही तो दोनो युवकों की मोत हो सकती थी। लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण बाइक से रपटा पार कर रहे थे।
जिला प्रशासन के निर्देश के बाबजूद भगवानपुरा के ग्रामो के पास पुलिया पर पानी के होने के बाद भी इस तरह की बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है। लोग जान जोखिम में डालकर दो पहिया वाहन से निकल रहे है। कई बार हादसे हो जाने के बाद भी लोगो अपनी जान की चिंता किये बिना रपट पर पानी होने के बाद निकल रहे है। बडी लापरवाही सामने आ रही है। यहाॅ प्रशासन की चेतावनी का भी कोई असर नही दिखाई दे रहा है।