Adani Group-Hindenberg Issue: पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही थी। लेकिन अब 4 कंपनियों से शेयरों में 14 फीसदी का उछाल देखा गया है। वहीं हिंडनबर्ग और अडानी ग्रुप के मामले की जांच के दौरान SEBI को कोई कंपनी के खिलाफ कोई भी गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। मंगलवार को जारी हुई ब्लूबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी फिलहाल दोनों पक्षों के आरोपों की जंकग कर रहा है। अब तक सेबी को गौतम अडानी के अगुवाई वाले Adani Enterprises के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला।
बता दें कि इस मामले ने सेबी द्वारा कोई भी बयान आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। फिलहाल समूह सूचीबद्ध कंपनियों के अनुपालन और उनके शेयरों की ट्रेंडिंग से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई थी। जिसमें अडानी ग्रुप पर दशकों के लिए स्टॉक से जुड़ी फेरफेर और लेखांकन धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के केवल अडानी समूह पर ही नहीं भारतीय बैंकों और एलआईसी पर भी बुरा प्रभाव डाला।
मंगलवार को अडानी ग्रुप के 9 में 7 मपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई है। बीएसई पर शेयर 14.60 फीसदी के उछाल के साथ 1368.50 रुपये पर पहुँच गए। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5 फीसदी की वृद्धि देखी गयो। अडानी पोर्ट आउए एसईजेड में 4.98 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं अडानी पॉवर भी हरे निशाने पर बंद हुआ। अंबुजा सीमेंट के स्टॉक में 3.76 फीसदी की वृद्धि हुई है।