Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी-डकैती जैसे गंभीर मामले सामने आते हैं, तो कभी अवैध गतिविधियों को सरेआम अंजाम दिया जाता है। पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बनती जा रही है, जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रेत का अवैध रूप से खनन और परिवहन करते तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। इससे पूरे रेत में माफियाओं के बीच खलबली मची हुई है।
देवलौंद का मामला
दरअसल, मामला देवलौंद थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुबह-सुबह ही ट्रैक्टर से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसका परिवहन कर बेचने की तैयारी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान तीनों ट्रैक्टरों को बरामद कर लिया गया।
टीआई ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेत का खनन खोखरा टोला बुढ़वा के पास किया जा रहा था, जहां दबिश देकर दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान 19 वर्षीय आशु द्विवेदी के रूप में की गई है, जो ट्रैक्टर चालाक है, तो वहीं मालिक गोलू सोनी पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच-पड़ताल के दौरान वह रेत परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने में असर्मथ रहे। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
तीसरे दिन तीसरा मामला
बता दें कि जिले में यह तीसरे दिन तीसरी कार्रवाई है। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार ऐसी कार्रवाई के बावजूद माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। फिलहाल, आज के मामले में ट्रैक्टर चालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।