Financial Work Alert: जून का महीना खत्म होने में केवल 3 दिन ही बचे हैं। साथ ही 30 जून (Works To Be Completed Before June 30) तक कई महत्वपूर्ण वित्तीय कार्यों को पूरा करने के लिए आखिरी तारीख है। वरना बाद में आपको नुकसान भी हो सकता है। पैन कार्ड, सरकारी योजना, बैंकिंग और अन्य कई नियमों में 1 जुलाई से बदलाव भी होने जा रहा है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके इन कार्यों को निपटा लें।
पैन-आधार लिंक कराएं
पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही जरूरी दस्तावेज हैं। दोनों को लिंक कराने के लिए 30 जून का समय दिया गया है। इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति को आधार से पैन को लिंक नहीं करवाता है, उसका पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है। साथ ही कई वित्तीय कार्यों पर रोक लग जाएगी।
महंगी होने जा रही विदेश यात्रा
1 जुलाई से फॉरेक्स कार्ड के जरिए विदेश यात्रा करना महंगा हो जाएगा। भारत सरकार ने लिबरल रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेश रेमिटेन्स के लिए सोर्स पर एकत्रित टैक्स दर को 5% से बढ़ाकर 20% कर दिया है। नई दरें 1 जुलाई से लागू होने वाली है। यदि फॉरेक्स कार्ड के जरिए विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो बुकिंग के लिए आपके पास केवल 30 जून तक समय है।
किसान सम्मान निधि योजना की 14वी किस्त
जुलाई में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी होने वाली है। केवाईसी न कराने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए 30 जून तक अपनी केवाईसी करा लें।
बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर करें साइन
आरबीआई ने बैंकों के लिए लॉकर एग्रीमेंट पूजा कराने के के लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय दिया है। 30 जून तक 50% और 30 सितंबर तक 75% लक्ष्य तय किया है। यदि अपने लॉकर एग्रीमेंट पर साइन नहीं किया है तो जल्द करें।
30 जून तक उठायें इन योजनाओं का लाभ
भारतीय स्टेट बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम “अमृत कलश योजना” का लाभ उठाने के लिए केवल 30 जून तक का ही समय है। वहीं इंडियन बैंक भी 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी को 30 जून के बाद करने जा रहा है। इस स्कीम के तहत 7.25 फीसदी का ब्याज आम नागरिकों को मिलता है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 7.75 और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए फीसदी हैं।