Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी कड़ी में सोहागी धान उपार्जन केंद्र में 5146.60 क्विंटल धान के गायब होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी को त्योंथर नायब तहसीलदार वीरेन्द्र द्विवेदी और जिला प्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान 5146.60 क्विंटल धान गायब पाई गई।
यह धान किसानों के खाते में पोर्टल पर दर्ज कर दी गई थी, लेकिन खरीदी केंद्र पर अनुपस्थित थी। जानकारी के अनुसार, इसकी कुल कीमत ₹1,18,37,502 बताई जा रही है।
कलेक्टर ने दिए आदेश
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना के सामने आने से पूरे मंडी परिसर में सनसनी मची हुई है। बता दें कि निरीक्षण के दौरान अमानक स्तर की धान लेने, बोरियों के टैग में किसानों की जानकारी नहीं होने, बोरियों में उपार्जन केंद्र का छापा नहीं लगने की बात सामने आई थी।
👉 धान खरीदी में अनियमितता पाये जाने पर सोहागी खरीदी केन्द्र के प्रभारी तथा डॉटा इन्ट्री आपरेटर पर एफआईआर दर्ज
RM: https://t.co/zwvyyxMjl2@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @RewaCollector#JansamparkMP #Rewa
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) January 24, 2025
कार्रवाई जारी
वहीं, प्रारंभिक जांच में खरीदी केंद्र प्रभारी राजाबाबू यादव और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीकांत मिश्रा को दोषी पाया गया है। जिनके खिलाफ धारा 173 बीएनएसएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।