CMHO कार्यालय भोपाल की एक और अभिनव पहल, गणतंत्र दिवस पर होगा देहदान-अंगदान करने वालों का सम्मान

इस दौरान देहदान-अंगदान करने वाले 28 व्यक्तियों के परिजनों को सम्मान पत्र भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम में देहदान, किडनी, लीवर, नेत्र, त्वचा करने वाले लोगों के परिजनों द्वारा संस्मरण एवं अनुभव भी साझा किए जाएंगे।

Published on -

BHOPAL NEWS : अभिनव प्रयासों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों की दिशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा देहदान-अंगदान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। अंगदान जागरूकता के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सी एम एच ओ कार्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात किया जाएगा। इस दौरान देहदान-अंगदान करने वाले 28 व्यक्तियों के परिजनों को सम्मान पत्र भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम में देहदान, किडनी, लीवर, नेत्र, त्वचा करने वाले लोगों के परिजनों द्वारा संस्मरण एवं अनुभव भी साझा किए जाएंगे।

होंगे आयोजन

विगत वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से निशुल्क उपचारित हुए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई थी । इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों का मनोबल मनोबल बढ़ाया गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सहयोग से मुख एवं दंत रोग परीक्षण शिविर का आयोजन सी एम एच ओ कार्यालय में होगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे । इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण भी किया जावेगा। साथ ही इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे।

साढ़े तीन हजार ऑर्गन डोनेशन पंजीयन

अंगदान कार्यक्रम के तहत भोपाल जिले में लगभग साढ़े तीन हजार ऑर्गन डोनेशन पंजीयन हुए हैं। पंजीयन और जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अंगदान में लीवर, किडनी, हार्ट, लंग्स, आंत , अग्नाशय ,हड्डी, हार्ट वाल्व, त्वचा, कॉर्निया, कार्टिलेज, ब्लड वेसल्स को डोनेट किया जा सकता है।

अंगदान के लिए किया प्रेरित 

चिकित्सकीय उद्देश्य के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित किए जाने के बाद अंगदान किया जा सकता है। मृत्यु के बाद कई अंगों और ऊतकों को दान किया जा सकता है। यह अंग किसी अन्य व्यक्ति के शरीर में जीवित बने रहते हैं । जीवित व्यक्ति अपनी एक किडनी दान कर सकता है। एक स्वस्थ गुर्दे के साथ सामान्य जीवन जिया सकता है।

नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन वेबसाइट notto.abdm.gov.in पर पंजीकरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित और जागरूक करने के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अंगदान के लिए पंजीयन करवा सकता है। नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट notto.abdm.gov.in पर व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकता है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News