भारतीय निवेशकों के बीच लंबे समय से चर्चा का विषय बनने वाली बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के आईपीओ की तारीखों की घोषणा आखिरकार कर दी गई है। दरअसल बजाज ग्रुप की इस हाउसिंग फाइनेंस शाखा ने 6,500 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ (Initial Public Offering) को लाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार यह विशाल आईपीओ 9 सितंबर, सोमवार से लेकर 11 सितंबर, बुधवार तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा।
दरअसल 3,560 करोड़ का नया इश्यू और 3,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा, जिसमें कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का यह आईपीओ लगभग 6,560 करोड़ रुपये का होगा, जिसका उपयोग कंपनी अपने विस्तार और विकास योजनाओं के लिए कर सकती है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर शानदार रिस्पांस:
बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 3 सितंबर को यानी, मंगलवार को घोषित किया जाएगा। हालांकि, बाजार में पहले से ही इसके प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दरअसल ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के प्रति निवेशकों की रुचि को देखते हुए इसका जीएमपी इश्यू प्राइस बैंड की घोषणा से पहले ही 65 रुपये तक पहुंच गया है।
शेयरधारकों के लिए विशेष आरक्षण की व्यवस्था
बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने आईपीओ में मौजूदा निवेशकों और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) तथा बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरधारकों के लिए विशेष आरक्षण की व्यवस्था की है। जानकारी के मुताबिक यह आरक्षण उन निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पहले से ही बजाज ग्रुप की अन्य कंपनियों में निवेश कर रहे हैं और अपने निवेश को बढ़ाना चाहते हैं।
दरअसल इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल, और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में चुना गया है। इसके अलावा, केफिन टेक्नोलॉजीज को इस इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।