Bank FD: बचत के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट बेहद ही अच्छा विकल्प माना जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन इसके बावजूद कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। वहीं कुछ बैंक पहले से ही एफडी पर आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। इनमें से एक यूनियन स्मॉल फाइनेन्स बैंक (Union Small Finance Bank) है। बैंक अपनी स्पेशल एफडी स्कीम्स पर 9.5 फीसदी तक का इंटरेस्ट दे रहा है।
1001 दिनों की एफडी पर 9.50 फीसदी का ब्याज
यूनियन स्मॉल फाइनेन्स बैंक 1001 दिनों वाली एफडी पर समान्य ग्राहकों 9 फीसदी का बया दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा। बैंक के अन्य एफडी योजनाओं पर भी आकर्षक ब्याज मिल रहा है।
501 दिनों की एफडी भी है खास
501 दिनों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर समान्य ग्राहकों 8.75 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा। वहीं इस योजना के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है।
ये दो बैंक भी दे रहे हैं एफडी पर शानदार ब्याज
अन्य कई बैंक भी एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेन्स बैंक 700 दिनों की एफडी पर समान्य ग्राहकों को 8.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा इक्विटास स्मॉल फाइनेन्स बैंक अपनी 888 दिनों की एफडी पर समान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दरें 8.5 फीसदी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम पर 9% इंटरेस्ट का लाभ मिलेगा।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी योजना और एफडी में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)