Bank FD: फिक्स्ड डिपॉजिट बचत के लिए सुरक्षित और फायदेमंद विकल्पों में से एक है। जून में कई बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। यदि आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। कई बैंक तो एफडी पर इन दिनों शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। हाल ही में कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोत्तरी की है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेन्स बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेन्स बैंक ने 2 करोड़ से कम वाली एफडी के ब्याज दरों में वृद्धि की है। नई दरें 14 जून से लागू भी हो चुकी है। बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 9% तक का ब्याज दे रहा है। सबसे अधिक इंटरेस्ट 1001 दिनों की एफडी पर मिल रहा है।
IndusInd Bank
इस महीने के शुरुआती दिनों में इंडसइंड बैंक ने 2 करोड़ से कम वाली एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। आम नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। सबसे अधिक ब्याज 6 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर मिल रहा है।
आईडीबीआई बैंक
कुछ दिन पहले ही आईडीबीआई बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में इजाफा किया है। 2 करोड़ से कम वाली योजनाओं के ब्याज दरों में बदलाव हुआ है। आग नागरिकों पर बैक 3.50 फीसदी से लेकर 6.80 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। अमृत महोत्सव एफडी पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है।
करूर व्यास बैंक
करूर व्यास बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 15 जून से प्रभावी भी हो चुकी हैं। आम नागरिकों को बैंक 4 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। सबसे ज्यादा इंटरेस्ट 444 दिनों वाली एफडी स्कीम पर है।
इन बैंकों के अलावा इस महीने अन्य कई बैंकों ने भी एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जून को फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में कटौती की थी। इसके अलावा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और आरबीएल बैंक ने भी ब्याज दरों में वृद्धि की थी।