Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसे मामले लोगों के मन में भय उत्पन्न करते हैं। दिन-प्रतिदिन घट रही आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए लगातार गंभीर चुनौती बनती जा रही है। इसी बीच जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब फुड प्वाइजनिंग के कारण एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर है।
दरअसल, मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के छतौनी गांव का है। जब एक परिवार के तीन लोग कथा कार्यक्रम से खाना खाकर लौटे थे।
रास्ते में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, घायल विक्रम के भाई के यहां पर कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें विक्रम अपनी उनकी पत्नी अंजू सिंह सहित पिताजी के साथ समारोह में शामिल होने गए थे, जहां खाना खाकर लौटने के बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में पड़ोसियों द्वारा तत्काल तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में ही अंजू की मौत हो गई।
पुलिस को दी गई सूचना
अस्पताल परिसर से पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, बेटे और पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग को मौत का कारण बताया है।