Bank Holiday 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जून माह के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने भी छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। यदि आपको भी बैंक संबंधित कोई कार्य करवाना है तो सही समय पर निपटा लें। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और एटीएम से कैश विथ्ड्रॉ की सेवाएं चलती रहेंगी। आरबीआई हर महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें।
जून में इतने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी कामकाज नहीं होंगे। इसमें से एक छुट्टी रज संक्रांति के लिए हैं। वहीं दो छुट्टियाँ बकरीद के लिए हैं। इसके अलावा जून में 5 रविवार और दो शनिवार के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
कब कहाँ बैंक रहेंगे बंद?
15 जून को आइजोल ((मिजोरम) और भुवनेश्वर (उड़ीसा) में YMA डे या राजा संक्रांति को लेकर बैंकों की छुट्टी रहेगी। 17 जून को अगरतला (त्रिपुरा), बेलापुर (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), भोपाल (मध्यप्रदेश), भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गुवाहाटी (असम), आंध्र प्रदेश तेलंगाना, इंफाल (मणिपुर), जम्मू-कश्मीर, कानपुर (यूपी), कोच्चि (केरल), कोहिमा (नागालैंड), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पण्जी (गोवा), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), शिलांग (मेघालय), शिमला (हिमाचल प्रदेश) और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 18 जून को जम्मू और कश्मीर में बकरीद को लेकर बैंकों का अवकाश रहेगा।
इस दिन पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
2 जून को रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। 8 जून को महीने का दूसरा शनिवार और 9 जून को रविवारके चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। 16 जून को रविवार होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी। 22 जून को शनिवार, 23 जून को रविवार और 30 जून को रविवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
छुट्टियों की लिस्ट
- 2 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद
- 8 जून, दूसरा शनिवार- सभी जगह बैंक बंद
- 9 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद
- 15 जून, रज संक्रांति- आइज़ोल और भुवनेश्वर
- 16 जून, रविवार-सभी जगह बैंक बंद
- 17 जून, बकरीद/ईद उल अजहा- सभी जगह बैंक बंद
- 18 जून, बकरीद/ईद उल अजहा- जम्मू-कश्मीर
- 22 जून, चौथा शनिवार- सभी जगह बैंक बंद
- 23 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद
- 30 जून, रविवार- सभी जगह बैंक बंद