RBI Action: आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, इस बैंक का लाइसेन्स हुआ रद्द, पढ़ें पूरी खबर

rbi action

RBI Action: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अक्सर बैंकों के कमियों के आधार पर सख्त कार्रवाई करता रहता है। आरबीआई ने महालक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड, धारवाड़, कर्नाटक का लाइसेन्स रद्द करने की घोषणा कर दी है। केन्द्रीय बैंक ने बैंक अधिनियम (Banking Regulation Act) की धारा 5(बी) के तहत बैंकिंग व्यवसाय बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। 27 जून से बैंकिंग व्यवसाय की समाप्ति हो रही है। बैंक को अब गैर-सदस्यों से जमा स्वीकार करने पर भी रोक है।

आरबीआई ने महालक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड (Mahalaxmi Cooperative Bank Limited) को गैर-बैंकिंग संस्थान के रूप में कार्य करने के अनुमति प्रदान की है। इसके बावजूद जब भी सेंट्रल बैंक की ओर मांग की जाएगी, बैंक को गैर-सदस्यों की अवैतनिक और दावा न की गई (Unclaimed Deposit) जमा राशि को चुकाना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"